Sunday, 13 September 2015

फेसबुक हेडक्वार्टर जाएंगे PM मोदी, चुनौतियों से कैसे लड़ें सिखाएंगे इसके गुर

फेसबुक हेडक्वार्टर जाएंगे PM मोदी, चुनौतियों से कैस लड़ें सिखाएंगे इसके गुर


नई दिल्ली : इस महीने की आखिर में पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर विदेश दौरे जा रहे हैं, लेकिन इस बार का दौरा जरा हट के है. मोदी विदेश जा रहे हैं, लेकिन इस दौरे के दौरान वह अमेरिका के शहर कैर्लिर्फोनिया में स्थित सोशल नेटवर्विंग साइट फेसबुक के हेडक्वार्टर में जाएंगे.

इसकी जानकारी फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर दी है. पीएम मोदी 27 सितंबर को अमेरिका दौरे के दौरान जाएंगे.

सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों के हल के लिए कैसे अलग-अलग समुदाय के लोग मिलकर काम कर सकते हैं. इसी सवाल पर मार्क जुकरबर्ग और पीएम मोदी बात करेंगे.

मार्क जुबरबर्ग ने फेसबुक पर लोगों से पीएम मोदी से सवाल भेजने का न्यौता दिया. 27 सितंबर को पीएम फेसबुक हेडक्वार्टर में इसका जवाब देंगे.

आपको बता दें कि पिछले साल भारत दौरे पर आए जुकरबर्ग ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी.

                                  

No comments:

Post a Comment